Advertisement

Desh Deshantar - CAA को समझिये | Understanding Citizenship Amendment Act, 2019

Desh Deshantar - CAA को समझिये | Understanding Citizenship Amendment Act, 2019 आज देश देशांतर में चर्चा का विषय है सीएए को समझिए...इस खास विषय पर चर्चा करने की वजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में ट्विटर पर शुरू किया गया कैंपेन #IndiaSupportsCAA....प्रधानमंत्री ने #IndiaSupportsCAA ट्वीट करते हुए लिखा कि CAA प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देता है और ये किसी की नागरिकता छीनता नहीं है। उन्होने इस हैशटेग के जरिये सीएए को लेकर अपना समर्थन देने का आहवान भी किया। आप जानते है कि CAA का कांग्रेस, टीएमसी समेत लगभग सभी विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम में इस एक्ट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन भी हुए थे। यूपी में तो इन प्रदर्शनों में कई लोग मारे भी गए थे। विपक्षी दल सरकार से इस एक्ट को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वही रविवार को कार्यक्रम मन की बात में नागरिकता संशोधन कानून, उसके विरोध और इन सबके बीच युवाओं को लेकर भी प्रधानमंत्री ने बात की। उन्होने कहा कि हमारे देश के युवाओं को अराजकता से नफरत है,..वे भेदभाव को पसंद नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि युवा पीढ़ी बहुत प्रतिभाशाली है। यह सोशल मीडिया का युग है। लोग सिस्टम को फॉलो करते है और अगर वह सही काम नहीं कर रहा हो तो बेचैन भी होते हैं। तो आज ट्विटर पर शुरू किये गये प्रधानमंत्री के इस कैंपेन और इसके असर को जानने की कोशिश करेंगे और साथ ही ये भी जानेंगे की कि आखिर CAA को लेकर ग़लतफहमी दूर क्यों नहीं हो पा रही है.

Anchor: Ghanshyam Upadhyay
Producer: Sagheer Ahmad

Guest Name: Chakshu Roy, Head of Outreach, PRS Legislative Research

Syed Ghayorul Hasan Rizvi, Chairman, National Commission for Minorities

P. K. Malhotra, Former Secretary, Ministry of Law and Justice, GoI

Prafulla Ketkar, Editor, ORGANISER

Rajya Sabha TV,RSTV,UPSC,IAS Coaching,Lok Sabha,Citizenship Amendment Act,India Supports CAA,Modi Government,Ministry of Home Affairs,Prime Minister of India,CAA Protest,North East States,Vision IAS,Drishti IAS,Ojank IAS,Jamia Milia Islamia,Anti-Citizenship Amendment Act,West Bengal and Assam,Aligarh Muslim University,Chief justice of India,Public Property,Violence,Students Violence,AMU,DU,JNU,NRC,NPR,Amit Shah,Home Minister,

Post a Comment

0 Comments