Advertisement

आन्दोलन करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें? Point to Keep in Mind While doing Any Protest.

आन्दोलन करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें? Point to Keep in Mind While doing Any Protest. Institute Of Political Leadership 2006 से राजनीति में आने वाले लोगों को Training देने और रणनीतियाँ बनाने का काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि राजनीति में अच्छे लोग आएँ और भारत की राजनीति को सुधारा जा सके।
अब आप You TUBE के माध्यम से ही हमारी Basic, Advance, मंच पर बेलने की ट्रेनिंग या Premium Training भी ले सकते हैं।
Basic Training
इसमें आपको छोटी-छोटी रणनीतियाँ दी जाएँगी जिससे आप राजनीति में आने वाली बाँधाओं को पार कर सकें और जब भी मन में दुविधा हो तो उन्हें सुनकर आपकी दुविधा मिट सके। हर सप्ताह कम से कम एक नई Video भी Upload की जाएगी।
Investment of only Rs 59 per month

Advance Training
इसमें आपको Basic Training में दी जाने वाली सभी Short Training Video भी मिलेंगी और 10-12 Minute की बड़ी रणनीतियाँ की भी Videos दी जाएगी तथा हर सप्ताह कम से कई एक नई Political रणनीति दी जाएगी जिससे की आप राजनीति की बारिकियाँ सीख सकें।
Investment of Only Rs 799 Per Month

मंच पर बोलने की ट्रेनिंग
इसमें आपको Basic Training में दी जाने वाली सभी Videos + Advance Training में दी जाने वाली 10-12 मिनट की सभी Political रणनीतियाँ दी जाएगी तथा साथ ही साथ मंच पर बोलना, भाषण लिखना, भाषण देने की कला को निखारना तथा भाषण देनी के संबंधित सभी Topic पर ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे आप घर बैठे ही अपनी भाषण कला को भी निखार सकें और राजनीति भी सीख सकें।
Investment of Only Rs 1199 Per Month

Premium Training
इसमें आपको Basic Training में दी जाने वाली Video, Advance Training में दी जाने वाली सभी रणनीतियाँ, मंच पर बोलने की कला को निखारने वाली पूरी ट्रेनिंग की Video दी जाएगी तथा साथ ही साथ MP/MLA’s स्तर की अलग-अलग 15-20 Minute की Political Training की Videos दी जाएगी जिससे की आप राजनीति की बारीकियों को सीख सकें तथा स्वंय को एक परिपक्व राजनेता ते रूप में तैयार कर सकें ताकि आप राजनीति के शिकार होने से बच सकें।
Investment of Only Rs 3999 Per Month.

आप जब चाहें किसी भी Package को शुरू कर सकते हैं तथा जिस महीनें चाहें बंद कर सकते हैं।
यह सभी ट्रेनिंग आपको आपके YouTube Channel में Community Tab वाले लिंक पर ही दे दी जाएगी।

You tube के माध्यम से कोई भी ट्रेनिंग लेनें के लिए आप Subscribe के साथ Blue Colour के Join बटन पर Click करें या यहाँ दिए गए लिंक पर जाएँ।



हमारी कोशिश रहेगी की आपको राजनीति की बारिकियाँ सिखाई जाएँ और राजनीति का शिकार बनने से बचाया जा सके।आचार्य चाणक्य कहतें हैं कि प्रशिक्षण में बहाया गया एक-एक बूँद पसीना युद्ध में आपका एक-एक बूँद खून बचाता है।
आपके उज्जवल राजनैतिक भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ।
Institute of Political Leadership
New Delhi YMCA Connaught Place
Room No-2, Gate No-1, 1 Jaisingh Road.
New Delhi-110001
www.iplindia.org
8860739055 , 01143108878

Protest.

Post a Comment

0 Comments