सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, केंद्र सरकार ने अयोध्या में मंदिर के निर्माण के लिए पंद्रह सदस्यीय एक ट्रस्ट के गठन की घोषणा कर दी है और कहा जा रहा है कि मंदिर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. ये सवाल स्वाभाविक है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संस्था विश्व हिंदू परिषद से जुड़े राम जन्मभूमि न्यास के पास कितना पैसा जमा है? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है लेकिन आसानी से जवाब नहीं मिलता. राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करती रही विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के उद्देश्य से साल 1985 में 'श्रीराम जन्मभूमि न्यास' की स्थापना की थी. श्रीराम जन्मभूमि न्यास ही मंदिर के लिए मिलने वाले चंदे का प्रबंधन देखता रहा है. बीबीसी हिंदी को पता चला है कि श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पास अपने कॉर्पस फ़ंड में करीब साढ़े आठ करोड़ रुपए और नॉन कॉर्पस फ़ंड में लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए हैं. बीबीसी को मिली विश्वसनीय जानकारी के मुताबिक श्रीराम जन्मभूमि न्यास को वित्त वर्ष 2018-19 में तकरीबन 45 लाख रुपए का चंदा मिला था जबकि इससे पिछले वर्ष इस संस्था को चंदे में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए मिले थे. स्टोरी: दिलनवाज़ पाशा
आवाज़: पवन सिंह अतुल
#RamMandir #RamMandirTrust #Ayodhya
BBC Indian Sportswoman of the Year: अपनी पसंदीदा खिलाड़ी के लिए वोट कीजिए – बीबीसी स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द इयर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुई पांच महिला खिलाड़ियों के नाम आपके सामने हैं. अब वोट करने की बारी आपकी है. लिंक पर क्लिक कीजिए. मौका सिर्फ़ 17 फ़रवरी तक -
ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-
बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
फ़ेसबुक-
ट्विटर-
इंस्टाग्राम-
बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-

0 Comments